अल्पसंख्यक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

आवेदक की पात्रता   लाभ/राशिआवेदन एवं स्‍वीकृति की प्रक्रिया
आवेदक म0प्र0 का अल्पसंख्यक वर्ग में मूल निवासी हो
आवेदक के माता-पिता एवं अभिभावक की कुल वार्षिक आय 2.00 लाख से अधिक न हो।
अंतिम अर्हकारी परीक्षा में 50 प्रतिषत से कम अंक न हो
स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों हेतु अधिकतम रूपये 3000/- प्रति वर्ष प्रवेश एवं शिक्षण शुल्क दिये जाने का प्रावधान है।स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रावासी विद्यार्थियो को रूपये 570/- प्रतिमाह तथा गैर छात्रावासी विद्यार्थियों को रूपये 300/- प्रतिमाह का  अनुरक्षण  भत्ता
एम.फिल. एवं पी.एच.डी. के छात्रावासी विद्यार्थियों को रूपये 1200/- प्रतिमाह एवं गैर छात्रावासी विद्यार्थियों को रूपये 550/- प्रतिमाह का  अनुरक्षण  भत्ता
अनुरक्षण  भत्ता 10 माह के लिये देय होगा।
आवेदक को भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल http://scholarships.gov.in  पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा

अल्पसंख्यक मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना।

आवेदक की पात्रता   लाभ/राशिआवेदन एवं स्‍वीकृति की प्रक्रिया
आवेदक म0प्र0 का अल्पसंख्यक वर्ग में मूल निवासी हो
आवेदक के माता-पिता एवं अभिभावक की कुल वार्षिक आय रु 2.50 लाख से अधिक न हो।
अंतिम अर्हकारी परीक्षा में 50 प्रतिषत से कम अंक न हो।
छात्रावासी विद्यार्थियों को रूपये 1000/- एवं गैर छात्रावासी विद्यार्थियों को रूपये 500/- प्रतिमाह की दर से 10 माह तक अनुरक्षण भत्ता।
पाठयक्रम शुल्क में वास्तविक अथवा रूपये 20,000/- जो भी कम हो की प्रतिपूर्ति। 
 आवेदक को भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल         http://scholarships.gov.in  पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा।